राष्ट्र आज शहीद ऊधम सिंह को उनकी 126वीं जयंती पर याद कर रहा है। उनका जन्म 1899 में आज ही के दिन अविभाजित भारत में पंजाब के सुनाम गांव में हुआ था। इस क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी ने पंजाब के तत्कालीन लेफ्टीनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की हत्या करके जलियांवाला बाग सामूहिक नरसंहार का बदला लिया था। गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद उधम सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।





