insamachar

आज की ताजा खबर

National Commission for Women (NCW)
भारत

राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष विजया रहाटकर ने चेन्‍नई के अन्‍ना विश्‍वविद्यालय में कथित यौन उत्‍पीड़न की घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया

राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष विजया रहाटकर ने चेन्‍नई के अन्‍ना विश्‍वविद्यालय में कथित यौन उत्‍पीड़न की घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। आयोग ने एक बयान में बताया कि दो सदस्‍यीय यह समिति इस घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी और अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का आकलन करेगी। समिति में राष्‍ट्रीय महिला आयोग की सदस्‍य ममता कुमारी और महाराष्‍ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित शामिल हैं।

इससे पहले राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का स्‍वत: संज्ञान लिया था और आयोग की अध्‍यक्ष विजया रहाटकर ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक को पीडिता की निशुल्‍क चिकित्‍सा देखभाल और सुरक्षा करने का निर्देश दिया था। श्रीमती रहाटकर ने उन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया था जिन्‍होंने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के दिशा निर्देशों और भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 72 का उल्‍लंघन करते हुए पीडिता की पहचान सार्वजनिक की थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *