insamachar

आज की ताजा खबर

Swati Maliwal accuses a member of CM Arvind Kejriwal's personal staff of misbehavior
भारत

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर कथित हमले की जांच के लिए एक टीम भेजेगा

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर कथित हमले की जांच के लिए एक टीम भेजेगा। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को एक औपचारिक पत्र भी भेजेगा।

एनसीडब्ल्यू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर कथित तौर पर मारपीट की गई। एनसीडब्ल्यू ने कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस से न्याय की मांग की है और एक जांच टीम भेजी है।’’

पोस्ट में कहा गया, ‘‘अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। एनसीडब्ल्यू इस मामले में तीन दिन में एटीआर भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को एक औपचारिक पत्र भेजेगा।’’

स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस थाने पहुंचीं और यह आरोप लगाया। पुलिस को अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीना ने बताया, सुबह 9:34 बजे पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें एक महिला ने कहा कि उसके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गई है। कुछ देर बाद सांसद मैडम पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स आईं, लेकिन बाद में शिकायत देने की बात कहकर चली गईं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *