insamachar

आज की ताजा खबर

Three Naxalites, including two women, were killed in an encounter with security forces in Gadchiroli, Maharashtra.
Defence News भारत

महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में दो महिलाओं सहित तीन नक्‍सलवादी मारे गए

महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में दो महिलाओं सहित तीन नक्‍सलवादी मारे गए। पुलिस अधीक्षक निलोत्पल ने बताया कि खुफिया जानकारी के अनुसार पेरिमिली दलम के कुछ सदस्‍य भामरागढ़ तालुका में कटरंगट्टा गांव के नजदीक जंगल में शिविर लगाकर जवाबी हमले की योजना बना रहे थे।

उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के नेतृत्‍व में सी-60 जवानों की दो टुकड़ियों को भेजा गया। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी के बाद घटनास्थल से मिले एक शव की पहचान पेरिमिली दलम के प्रभारी और कमांडर वासु के रूप में हुई है। अन्य दो महिला नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।

घटनास्‍थल से तीन स्वचालित हथियार, एक एके 47 राइफल, एक कार्बाइन और एक इंसास राइफल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि इलाके में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *