दूरसंचार विभाग (डीओटी), राष्ट्रीय संचार अकादमी (एनसीए) और जीएसएम एसोसिएशन (जीएसएमए) ने आज नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में माननीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया और सचिव (दूरसंचार) डॉ. नीरज मित्तल की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू पर औपचारिक रूप से जीएसएमए के महानिदेशक विवेक बद्रीनाथ और एनसीए के महानिदेशक अतुल सिन्हा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जीएसएमए के मुख्य नियामक अधिकारी (सीआरओ) जॉन गिउस्टी और जीएसएमए के एपीएसी प्रमुख जूलियन गोर्मन भी उपस्थित थे।
यह समझौता ज्ञापन दूरसंचार क्षेत्र में नीति विकास, अनुसंधान, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में एनसीए और जीएसएमए के बीच सहयोग के लिए एक व्यापक रूपरेखा स्थापित करता है। इस सहयोग का उद्देश्य संस्थागत क्षमताओं को बढ़ाकर, नियामक सर्वोत्तम प्रथाओं को आगे बढ़ाकर और स्थायी डिजिटल परिवर्तन के लिए अगली पीढ़ी की तकनीकों को अपनाने को बढ़ावा देकर भारत के डिजिटल इंडिया विजन को मजबूत करना है।
इस साझेदारी के अंतर्गत एनसीए और जीएसएमए मिलकर काम करेंगे:
इस साझेदारी से वैश्विक दूरसंचार मानकों और नीति मंचों में भारत की भागीदारी और बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही दूरसंचार क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और नवाचार के देश के लक्ष्यों में योगदान भी मिलेगा।
एनसीए-टी के महानिदेशक अतुल सिन्हा ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि “आज हम एक ऐसी साझेदारी को औपचारिक रूप दे रहे हैं जो अपनी रूपरेखा में सरल होने के साथ-साथ अपने वादे में परिवर्तनकारी भी है। भारत के डिजिटल संचार क्षेत्र के लिए अगली पीढ़ी की नीति और नियामक क्षमता का निर्माण करना – बड़े पैमाने पर, गति के साथ और वैश्विक मानकों के अनुरूप। यह समझौता ज्ञापन महत्वपूर्ण है क्योंकि नेटवर्क अब केवल उपयोगिताएँ नहीं हैं; वे हमारी अर्थव्यवस्था की संचालन प्रणाली हैं – जो समावेशन, नवाचार, सार्वजनिक सेवाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा को सशक्त बनाती हैं।”
इस अवसर पर जीएसएमए के महानिदेशक विवेक बद्रीनाथ ने कहा की “नीति, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के प्रति इस संयुक्त प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय संचार अकादमी और दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर काम करते हुए हमें खुशी हो रही है। यह डिजिटल इंडिया के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और साथ मिलकर हमारा लक्ष्य डिजिटल नवाचार में देश के नेतृत्व को मज़बूत करना और लाखों लोगों तक मोबाइल तकनीक का लाभ पहुँचाना है।”
एनसीए के बारे में
राष्ट्रीय संचार अकादमी (एनसीए), भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के अंतर्गत एक प्रशिक्षण संस्थान है। यह आईटीएस, आईआरआरएस संवर्गों और सिविल सेवा आईपी एंड टीएएफएस से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के क्षमता निर्माण में संलग्न है और देश के डिजिटल विकास के लिए नीति विकास और मानव संसाधन क्षमता में योगदान दे रहा है।
जीएसएमए के बारे में
ब्रिटेन के लंदन में अपने मुख्य कार्यालय के साथ जीएसएम एसोसिएशन (जीएसएमए) दुनिया भर में मोबाइल ऑपरेटरों और व्यापक मोबाइल इकोसिस्टम के हितों का प्रतिनिधित्व करता है। यह मोबाइल उद्योग में नवाचार, नीति और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए लगभग 1100 ऑपरेटरों और व्यवसायों को एक साथ लाता है।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष…
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 93वीं वर्षगांठ 8 अक्टूबर, 2025 को गाजियाबाद स्थित हिंडन वायु…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में एक दुर्घटना में हुई जान-माल…
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भारतीय वायु सेना की 93 वीं…
जम्मू - कश्मीर में खराब मौसम के कारण लगातार तीन दिनों तक स्थगित रहने के…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में एशिया के सबसे बड़े दूरसंचार,…