insamachar

आज की ताजा खबर

National Conference and Congress coalition government in Jammu and Kashmir
चुनाव भारत

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार

जम्मू और कश्मीर में नेशनल कान्‍फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन मिलकर सरकार बनाएगी। जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस एलायंस के बहुमत में आने के बाद अब सरकार गठन को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होने वाली हैं। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि आने वाले दिनों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस एलायंस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें नेता का चयन किया जाएगा हालांकि उनके पिता और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस बात की घोषणा कर दी है कि उमर अब्‍दुल्‍ला ही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे। जम्मू कश्मीर में लोगों के बीच नई सरकार के गठन को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि यहां 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुआ था और चुनाव में लोगों की अच्छी खासी भागीदारी देखी गई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *