insamachar

आज की ताजा खबर

National Conference vice president Omar Abdullah staked claim to form government in Jammu and Kashmir
भारत

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पेश किया जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कल श्रीनगर में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उन्‍हें इस संबंध में एक पत्र सौंपा।

इस अवसर पर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, मार्क्‍सवादी कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी सहित गठबंधन के सहयोगियों और अन्‍य निर्दलीय सदस्‍यों के समर्थन वाला पत्र उप-राज्‍यपाल को सौंपा। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव हुआ, जिसमें दस साल के लंबे अंतराल के बाद रिकॉर्ड मतदान हुआ।

उप-राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने मनोज सिन्हा से शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने का अनुरोध किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *