insamachar

आज की ताजा खबर

National Mathematics Day
भारत

गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जा रहा है

आज राष्ट्रीय गणित दिवस है। यह दिवस भारत के सबसे प्रतिभाशाली और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

राष्‍ट्रीय गणित दिवस रामानुजन की अविश्वसनीय उपलब्धियों और गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। रामानुजन का जन्म वर्ष 1887 में तमिलनाडु के ईरोड में हुआ था। उनके पास गणित की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं थी, फिर भी उन्होंने स्व–शिक्षण से संख्या सिद्धांत यानी Number Theory, अनंत श्रेणी और जटिल गणितीय विश्लेषण में अद्‌भुत योगदान दिया। हार्डी–रामानुजन संख्या‘ उनकी प्रतिभा का एक प्रसिद्ध उदाहरण है। भारत सरकार ने वर्ष 2012 में रामानुजन की 125वीं जयंती पर इस दिन की घोषणा की थी। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि जगाना और मानवता के विकास में गणित के महत्व को समझाना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *