insamachar

आज की ताजा खबर

National Medical Commission issues advisory to medical colleges to ensure safe environment
भारत

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने मेडिकल कॉलेजों को सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया

राष्‍ट्रीय चिकित्‍सा आयोग ने सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को एक परामर्श जारी कर कॉलेज तथा अस्‍पताल परिसरों में कर्मचारियों, शिक्षकों, मेडिकल छात्रों और रेजीडेंट डॉक्टरों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने को कहा है। आयोग ने कहा है कि ओपीडी, वार्डों, केजुअल्टी, होस्‍टलों और परिसर में स्थित आवासीय क्‍वार्टरों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए।

अस्पताल के गलियारों और परिसरों में समुचित प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी से निगरानी करने के लिए भी कहा गया है। परामर्श में ओपीडी, वार्डों, केजुअल्टी, लेबर रूम, होस्‍टल, आवासीय क्वार्टर तथा खुले क्षेत्रों में सुरक्षा गार्ड तैनात करने की भी सलाह दी गई है।

आयोग ने जोर देकर कहा है कि मेडिकल छात्रों के खिलाफ हिंसा की किसी भी घटना की कॉलेज प्रबंधन द्वारा तुरंत जांच कर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई जानी चाहिए। आयोग ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं के संबंध में उसे 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट दी जानी चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *