insamachar

आज की ताजा खबर

Railway Minister Ashwini Vaishnav
भारत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में एशिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी-2025 का उद्घाटन किया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 16वीं अंतर्राष्‍ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह एशिया की सबसे बड़ी और विश्‍व की दूसरी सबसे बड़ी रेल प्रदर्शनी है। इस अवसर पर अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि पिछले 11 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रेलवे के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्‍यान दिया है। अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि इस अवधि के दौरान लगभग 35 हजार किलोमीटर के ट्रैक बनाए गए हैं।

हमने पिछले 11 वर्षों में 35 हजार किलोमीटर ट्रैक का निर्माण किया है, पिछले 11 वर्षों में 46 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया है, संख्या में 40 हजार नए कोच का निर्माण किया गया है, पहली बुलेट ट्रेन परियोजना 325 किमी दूरी का काम पूरा हो चुका है। हाल ही में मैंने सूरत और बिलिमोरा स्टेशन दोनों का दौरा किया है। यह पहला खंड है जो 2027 में खुलेगा, इनके लिए काम तेजी से जारी है।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे एक प्रमुख निर्यात केन्‍द्र के रूप में भी उभर रहा है और हाल ही में भारत में निर्मित इंजन को अफ्रीका को निर्यात किया गया। उन्‍होंने कहा कि लगभग 15 देशों के उपकरण निर्माणकर्ता अपने उत्‍पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। तीन दिन की प्रदर्शनी के दौरान रेल मंत्रालय अमृत भारत और तेजस कोच, वंदे भारत रेलगाड़ी, कोलकाता मेट्रो और नमो भारत रेलगाड़ी प्रदर्शित कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *