insamachar

आज की ताजा खबर

NCVET has recognized the Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh (BIEAP) as an awarding body (dual).
भारत

NCVET ने बोर्ड ऑफ़ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) को अवार्डिंग बॉडी (डुअल) के रूप में मान्यता दी

राष्ट्रीय कौशल एवं व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) और आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीआईईएपी) ने आज 19 दिसंबर 2025 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत एनसीवीईटी ने बीआईईएपी को अवार्डिंग बॉडी (एबी-डीयूएएल ) के रूप में मान्यता प्रदान की है। इस मान्यता के बाद बीआईईएपी अपने स्वामित्व या पूर्ण प्रबंधन वाले परिसरों/प्रशिक्षण केंद्रों में स्वयं प्रशिक्षण देकर, अपनी स्वीकृत या अपनाई गई योग्यताओं के लिए शिक्षार्थियों का मूल्यांकन और प्रमाणन कर सकेगा।

प्रारंभिक चरण के तहत, बीआईईएपी द्वारा प्रस्तुत रेशम उत्पादन तकनीशियन योग्यता को पहले ही एनसीवीईटी से मंज़ूरी मिल चुकी है।

एनसीवीईटी को विश्वास है कि यह सहयोग युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रदान करेगा और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर रोज़गार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *