insamachar

आज की ताजा खबर

New Delhi: Secretary of Higher Education Department K. Sanjay Murthy, Ministry of Information and Broadcasting Secretary Sanjay Jaju, and NTA DG Subodh Kumar Singh address a press conference on the NEET issue
भारत मुख्य समाचार शिक्षा

NEET UG 2024 देशभर में पूरी तरह से पारदर्शी और शुचितापूर्ण रही है: राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कहा है कि राष्‍ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2024 की प्रक्रिया देशभर में पूरी तरह से पारदर्शी और शुचितापूर्ण रही है और इस परीक्षा का कोई पर्चा लीक नहीं हुआ है। यह परीक्षा पांच मई को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम इस महीने की चार तारीख को घोषित किए गए थे।

परीक्षा में परीक्षार्थियों के ज्‍यादा अंक और ज्‍यादा टॉपर से संबंधित मुद्दों पर एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने आज नई दिल्‍ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि यह मुद्दा नीट परीक्षा के चार हजार सात सौ पचास केंद्रों में से उन छह केंद्रों और एक हजार छह सौ परीक्षार्थियों से संबंधित है जिनका समय गलत प्रश्‍नपत्र वितरित करने के कारण नष्‍ट हो गया था। उन्‍होंने कहा कि एक उच्‍चस्‍तरीय समिति का गठन किया है जो इन परीक्षार्थियों को दिए गए ग्रेस अंकों की समीक्षा करेगी।

सुबोध सिंह ने कहा कि यह समिति संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में गठित की गई है और यह एक सप्‍ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। उन्‍होंने कहा कि इसके बाद एन टी ए आगे का फैसला करेगी। उन्‍होंने कहा कि प्रभावित परीक्षार्थियों के परिणाम से प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *