insamachar

आज की ताजा खबर

new criminal laws will come into effect from Monday, July 1
भारत

नए आपराधिक कानून सोमवार पहली जुलाई से लागू होंगे

नए आपराधिक कानून सोमवार पहली जुलाई से लागू होंगे। इनके बाद इंडियन पीनल कोड- आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023, और सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू होंगे। नए कानूनों के माध्‍यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को त्वरित न्याय मिले। इसके लिए नई तकनीकों को पूरी प्रक्रिया में शामिल किया गया है। उत्‍तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि नए आपराधिक कानून लोगों को न्‍याय दिलाएंगे और पारदर्शिता लाएंगे।

सजा दिलाने की भावना नहीं अब न्‍याय दिलाने की भावना। दूसरा पारदर्शिता लाने की कोशिश की गई है। यह भी सुनिश्चित कराया गया है कि किसी भी व्यक्ति का चाहे वह कंप्लेंट हो या एक्यूज्ड हो किसी का उत्पीड़न ना हो।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *