न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी एकदिवसीय और टी-20 टीम का ऐलान कर दी है। टी-20 टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे, जबकि एकदिवसीय श्रृंखला के लिए माइकल ब्रैसवेल को कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड अगले महीने भारत में 3 एकदिवसीय और 5 टी-20 मैच खेलेगा। दौरे की शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा में एकदिवसीय श्रृंखला से होगी।





