मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है।
मुंबई की टीम को इस मैच में जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा की सेवाएं नहीं मिलेंगी। शुरुआती एकादश में अर्जुन तेंदुलकर और डेवाल्ड ब्रेविस को मौका मिला है। एलएसजी ने क्विंटन डिकॉक की जगह देवदत्त पडीक्कल को मौका दिया है। टीम में मैट हेनरी की वापसी हुई है।