insamachar

आज की ताजा खबर

NHRC has taken suo motu cognizance of the increase in the number of typhoid cases due to contaminated drinking water in Gandhinagar, Gujarat
भारत

NHRC ने गुजरात के गांधीनगर में दूषित पेयजल से टाइफाइड के मरीज़ों की संख्या बढ़ने पर स्वतः संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने गुजरात के गांधीनगर में दूषित पेयजल की सप्लाई से टाइफाइड के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शहर के एक इलाके में टाइफाइड के कुल 70 सक्रिय मामलों की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के गांधीनगर में नई बिछाई गई पाइप लाइन में गंभीर कमियां पाई गई हैं। पाइपलाइन में सात जगहों पर लीक का पता चला है, जिससे सीवेज का पानी पेयजल में मिल रहा है।

आयोग ने कहा है कि संबंधित खबर अगर सच है तो यह पीड़ितों के मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मामला है। इस सिलसिले में आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में टाइफाइड के घरों में चिकित्साअधीन और अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी अपेक्षित है।

4 जनवरी, 2026 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि यह जलजनित बीमारी का प्रसार है और मरीज़ों का जल्द पता लगाकर उन्हें प्राथमिकता के आधार तुरंत मेडिकल सहायता दी जा रही है। खबर के अनुसार गांधीनगर सिविल हॉस्पिटल में टाइफाइड के मरीज़ों की बढ़ती संख्या, जिसमें अधिकांश बच्चे हैं, को देखते हुए 30 बिस्तर वाला पीडियाट्रिक वार्ड स्थापित किया गया है। बताया गया है कि मरीज़ तेज़ बुखार और पेट से जुड़ी समस्या के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *