insamachar

आज की ताजा खबर

Union Information and Broadcasting Secretary visited the digital exhibition of Ministry of Information and Broadcasting at Maha Kumbh
भारत

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव ने महाकुंभ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की डिजिटल प्रदर्शनी का अवलोकन किया

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के सचिव संजय जाजू ने गुरुवार को दिव्य -भव्य -डिजिटल एकता का महाकुंभ में भारत सरकार की दस साल की उपलब्धियों, लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी श्रद्धालु जन को देनें के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाई गयी डिजिटल प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का संदेश पावन भूमि महाकुम्भ में पधारने वाले श्रद्धालु जन को प्रदान कर रही है। उन्होंने प्रदर्शनी में दृश्य -श्रव्य माध्यम से बतायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया और समुन्द्र मंथन के प्रतीकात्मतक स्टैच्यू की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में विकास के साथ विरासत भी है।

सचिव संजय जाजू ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रदर्शनी पंडाल में लगायी गयी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप की डिजिटल प्रदर्शनी एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं प्रकाशन विभाग के स्टाल का भी अवलोकन किया।

प्रकाशन विभाग के स्टाल पर जब उनकी निगाह बाल भारती पत्रिका पर पड़ी तो उन्होंने पत्रिका को अपने हाथ में लेकर अपने बचपन की यादों को ताजा किया और साथ ऐसी पत्रिकाओं के हो रहे प्रकाशन पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने प्रदर्शनी में डिजिटल सेल्फी स्क्रीन पर सेल्फी लिया और दर्शकों को भी सेल्फी लेने के लिये प्रेरित किया।

केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने सचिव एवं अन्य गणमान्य जन का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया और प्रदर्शनी की गतिविधियों की जानकारी प्रदान किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *