insamachar

आज की ताजा खबर

National Investigation Agency (NIA)
भारत

NIA ने पिछले वर्ष लंदन में भारतीय उच्‍चायोग पर हमलें के मामलें के एक आरोपी को गिरफ्तार किया

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (NIA) ने पिछले वर्ष लंदन में भारतीय उच्‍चायोग पर हमलें के मामलें के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने कहा कि आरोपी की पहचान ब्रिटेन के हाउंस्लो निवासी इंद्रपाल सिंह गाबा के रूप में हुई है, जिसने पिछले साल 22 मार्च को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया था। एनआईए ने अपनी जांच में बताया कि ये घटनाएं भारतीय मिशनों और उसके अधिकारियों पर हमले कराने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थीं, तथा ये हमले पिछले साल पंजाब पुलिस द्वारा खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई के प्रतिशोध में किए गए थे। मामले में जांच जारी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *