राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने लाल किला आतंकी घटना में शामिल चार और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने कहा कि पटियाला हाऊस अदालत के आदेश पर चारों आरोपियों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जम्मू-कश्मीर के डॉ० मुजम्मिल शकील गनई, डॉ० अदील अहमद राथर और मुफ्ती इरफान अहमद वागे तथा उत्तर प्रदेश के डॉ. शाहीन सईद शामिल हैं।





