insamachar

आज की ताजा खबर

National Investigation Agency (NIA)
Defence News भारत

NIA ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले में जम्मू में छह स्थानों पर ली तलाशी

राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान समर्थित साजिश मामले में जम्मू में छह स्थानों पर तलाशी ली। जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलिस ने छह आतंकवादियों के स्‍केच जारी किए। इन आतंकवादियों ने पाकिस्‍तान से उधमपुर जिले के बसंतगढ क्षेत्र में घुसपैठ की थी। घुसपैठ के बाद रक्षाबलों से हुई गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा बल की मृत्‍यु हो गई थी। इसके बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए थे। उधमपुर के एसएसपी जोगिन्‍दर सिंह ने बताया कि छह आतंकवादियों के स्‍केच में से दो आतंकवादी भाई हैं। विभिन्‍न एजेंसियों, लोगों और संदिग्‍ध लोगों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर ये स्‍कैच तैयार किए गए हैं।

बयान में कहा गया कि जम्मू और कश्मीर में ‘स्टिकी’ बम, आईईडी और छोटे हथियारों आदि के साथ हिंसक हमले करने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनकी अनुषंगी शाखाओं द्वारा साजिश रचने से संबंधित एक मामले में एनआईए की कई टीम द्वारा क्षेत्र के डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में व्यापक तलाशी ली गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *