केरल के मल्लपुरम जिले में एक 14 वर्षीय किशोर में निपाह वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राष्ट्रीय विषाणु संस्थान पुणे ने जांच में इसकी पुष्टि की है। केरल की दो प्रयोगशालाओं में भी इसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है। संक्रमित किशोर का कोझीकोड में इलाज चल रहा है। वीना जॉर्ज ने बताया कि निपाह संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए राज्य पूरी तरह तैयार है और हरसंभव सावधानियां बरती जा रही हैं। मल्लपुरम जिले में एक नियंत्रण कक्ष की भी शुरूआत की गई है।
Tagged:KeralaNipah Virus