insamachar

आज की ताजा खबर

NITI Aayog and WIPO sign agreement to promote innovation and intellectual property
भारत

नीति आयोग और WIPO ने नवाचार और बौद्धिक संपदा को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

नीति आयोग और विश्‍व बौद्धिक सम्‍पदा संगठन ने आज नई दिल्‍ली में कम विकसित और विकासशील देशों के लिए नवाचार, उद्योग और बौद्धिक सम्‍पदा के निर्माण के लिए संयुक्त कार्यक्रम के आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि नीति आयोग के अटल नवाचार अभियान और विश्‍व बौद्धिक सम्पदा संगठन के बीच साझेदारी पथ प्रदर्शक है और समान विकास पथ पर चलने वाले देशों के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ नवाचार मॉडल लाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों स्कूल स्तर से ऊपर समावेशी और टिकाऊ आर्थिक विकास के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *