insamachar

आज की ताजा खबर

North Korea tests super large cruise missile warhead and a new anti-craft missile
Defence News अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने सुपर लार्ज क्रूज मिसाइल वारहेड और एक नये एंटी क्राफ्ट मिसाइल का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने आज कहा है कि उसने सुपर लार्ज क्रूज मिसाइल वारहेड और एक नये एंटी क्राफ्ट मिसाइल का पश्चिम तट क्षेत्र में परीक्षण किया है। इससे अमेरिका और दक्षिण कोरिया में बढ़ रहे तनाव का मुकाबला करने के लिए सैन्य शक्ति का विस्तार हुआ है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया है कि आज के परीक्षणों ने बेहतर लक्ष्य हासिल किया।

उत्तर कोरिया ने फरवरी महीने में भी इसी तरह के परीक्षण किये थे लेकिन उस समय क्रूज मिसाइल और एंटी क्राफ्ट मिसाइल का उल्लेख नहीं किया गया था। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने जोर देकर कहा है कि ये परीक्षण प्‍योंगयांग नियमित सैन्‍य विकास गतिविधियों का भाग थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *