बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी। इसके साथ ही पहले चरण की 121 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 6 नवंबर को पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 17 अक्तूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं। 20 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के विशेष निर्देश दिये हैं। नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ केवल तीन वाहन और प्रस्तावक सहित अधिकतम पाँच व्यक्ति ही जा सकेंगे। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
बिहार चुनाव के लिए लगभग साढ़े आठ लाख अधिकारी तैनात किए गए हैं। आयोग ने बताया है कि बिहार में पहली बार 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक मतदान केंद्र विशेष रूप से महिलाओं या दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के दोनों घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो सका है एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास को मनाने में भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि 12 या 13 अक्टूबर को सीट समझौते पर घोषणा होगी। इधर महा गठबंधन के दलों कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए आज राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच पटना में बातचीत होने की संभावना है।
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मछली पकड़ने वाली नाव अल-ओवैस में जनरेटर में ईंधन स्थानांतरण के…
केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज…
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने 29 सितंबर, 2025 को वर्ष 2025 के लिए राष्ट्रीय…
मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान मोन्था पिछले छह घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा…
ओडिशा में, भीषण तूफ़ान के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी और तटीय ज़िलों में आज…
शतरंज में डी गुकेश ने कल अमरीका के सेंट लुइस शतरंज क्लब में क्लच शतरंज…