लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चरण में 13 मई को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। उम्मीदवार 25 अप्रैल तक नामांकन-पत्र दाखिल कर सकेंगे। चौथे चरण में 10 राज्यों आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण का मतदान 13 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कराया जाएगा।
इस बीच, लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने का कल अंतिम दिन है। तीसरे चरण में 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा की 94 सीटों के लिए सात मई को चुनाव होगा।