वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) मिशन शक्ति के अंतर्गत संबल शीर्षक का एक घटक है। यहां हिंसा से प्रभावित महिलाओं और निजी तथा सार्वजनिक स्थलों पर संकटग्रस्त महिलाओं को एकीकृत सहायता प्रदान की जाती है। वन स्टॉप सेंटर इन महिलाओं को चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता और सलाह, अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता तथा मनो-सामाजिक परामर्श जैसी सेवाएं भी प्रदान करता है। आज की तारीख में, देश भर में 812 ओएससी कार्यरत हैं। वन स्टॉप सेंटर ने अपनी स्थापना (01.04.2015) से लेकर 31.01.2025 तक 10.80 लाख से अधिक महिलाओं की सहायता की है। मंत्रालय ने ओएससी के लिए समर्पित वाहन किराए पर लेने का प्रावधान किया है।
यह जानकारी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी।