insamachar

आज की ताजा खबर

CMVR testing for agricultural tractors
भारत

NRFMTTI को कृषि ट्रैक्टरों के लिए CMVR परीक्षण की मंजूरी मिली

उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (NRFMTTI), हिसार (हरियाणा) ने कृषि ट्रैक्टरों के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMVR) परीक्षण अनुमोदन और कृषि ट्रैक्टरों और फसलों की कटाई और थ्रेसिंग से संबंधित कम्बाइन हार्वेस्टरों के केंद्रीय मोटर वाहन नियम परीक्षण के लिए राष्ट्रीय परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड की मान्यता प्राप्त की है।

कृषि मशीनरी के प्रशिक्षण एवं परीक्षण में अग्रणी संस्थान एनआरएफएमटीटीआई, टीटीसी, हिसार, कंबाइन हार्वेस्टर के अतिरिक्त कृषि ट्रैक्टरों के लिए केन्द्रीय मोटर वाहन नियम परीक्षण हेतु अनुमोदित एजेंसी बन गई है।

इसे कृषि ट्रैक्टर और कम्बाइन हार्वेस्टर दोनों के सीएमवीआर परीक्षण के लिए राष्ट्रीय परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से भी मान्यता मिल गई है।

इससे उत्तरी भारत के ट्रैक्टर निर्माताओं को अपने ट्रैक्टरों के सीएमवीआर अनुपालन के लिए इस निकटवर्ती संस्थान में परीक्षण कराने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त एनएबीएल मान्यता के तहत कृषि ट्रैक्टरों और कंबाइन हार्वेस्टरों के सीएमवीआर प्रमाणन से दुनिया भर में परीक्षण की विश्वसनीयता और स्वीकार्यता भी बढ़ेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *