नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई शनिवार को शेयर और इक्विटी वायदा-विकल्प खंड में विशेष कारोबारी सत्र आयोजित करेंगे। बाजार में किसी व्यवधान का मुकाबला करने की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए यह कारोबारी सत्र आयोजित किया जा रहा है। विशेष कारोबारी सत्र में प्राथमिक साइट (पीआर) से आपदा बहाली (डीआर) साइट पर कारोबारी के दौरान जाया जाएगा। दो सत्र होंगे – पहला पीआर से सुबह सवा नौ बजे से सुबह 10 बजे तक, और दूसरा डीआर साइट से सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।
Tagged:BSE SensexNiftyNSE NiftySensexShare Market