राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने त्योहारों को देखते हुए कल होने वाली यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा स्थगित की
कल होने वाली यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने एक वक्तव्य में कहा है कि 15 जनवरी को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहार होने के कारण यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित करने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। एजेंसी ने कहा कि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।