पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती-त्रिवेणी के संगम पर महाकुंभ में करोडों श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान की खबर को आज के सभी समाचार पत्रों ने अपने प्रथम पृष्ठ पर अलग-अलग र्शीषक से सचित्र प्रकाशित किया है। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- संगम तट पर छलका कुंभ, रात भर अखाडों में पूजन। अमर उजाला लिखता है- आस्था का महासागर, आज मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान। वहीं राजस्थान पत्रिका ने लिखा है- पौष पूर्णिमा पर ठंडी हवाओं के बीच श्रद्धालुओं ने उठाया संगम स्नान का अदभुत आनंद उमडा आस्था और उमंग का जन-सैलाब।
कश्मीर के विकास से ही विकसित होगा देश- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान को लोकसत्य ने अपनी पहली खबर बनाया है। वहीं जनसत्ता ने प्रधानमंत्री के सोनमर्ग सुरंग उद्घाटन को सचित्र प्रकाशित करते हुए, प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है- सही समय पर पूरे करूंगा सारे वादे। वीर अर्जुन ने उमर अब्दुला का बयान दिया है दिल कहता है प्रधानमंत्री बहुत जल्द अपना वादा पूरा करेंगे।
चीन सीमा पर हमारी तैनाती संतुलित और पुख्ता, सर्दियों में भी कम नहीं होंगे सैनिक जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बयान अमर उजाला की खबर है।