insamachar

आज की ताजा खबर

Nursery admission process begins in Delhi's private schools
भारत मुख्य समाचार शिक्षा

दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली के करीब 1,741 निजी स्कूलों में नर्सरी, किंडरगार्टन (केजी) और पहली कक्षा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (डीओई) ने 12 नवंबर को जारी एक परिपत्र में कहा कि पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है और पहली सामान्य प्रवेश सूची 17 जनवरी 2025 को प्रकाशित की जाएगी। स्कूलों ने दाखिले के लिए मानदंड बुधवार को जारी किए।

कई स्कूलों द्वारा जारी किए गए मानदंडों में मुख्य रूप से पड़ोस, स्कूल से दूरी और निकटता, बालिका, एकल बालिका, भाई-बहन और एकल अभिभावक शामिल हैं। कुछ स्कूलों ने सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से कमजोर समूहों और दिव्यांग माता-पिता को लेकर भी मानदंड जारी किए।

निजी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी सीट में से 25 प्रतिशत सीट आर्थिक रूप कमजोर वर्ग/ वंचित वर्ग श्रेणियों के छात्रों और दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित रखें। परिपत्र के अनुसार इन श्रेणियों के लिए अलग-अलग दाखिला सूचियां प्रकाशित की जाएंगी।

शिक्षा विभाग ने प्रवेश के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की है जिसके तहत नर्सरी के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च 2025 तक कम से कम तीन वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष और पहली कक्षा के लिए पांच वर्ष होनी चाहिए। इसमें कहा गया है कि अधिकतम आयु सीमा नर्सरी के लिए चार, केजी के लिए पांच और पहली कक्षा के लिए छह वर्ष से कम है।

परिपत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया कि अभिभावक 18 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक प्रवेश संबंधी प्रश्नों के लिए स्कूलों के प्रमुखों से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *