insamachar

आज की ताजा खबर

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana
भारत

ओडिशा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने वाला 34वां राज्य बन गया

ओडिशा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने वाला 34वां राज्य बन गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्‍येक परिवार को हर वर्ष पांच लाख रूपये की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा प्रदान की जाती है। कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और ओडिशा सरकार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक लोगों को इलाज की सुविधा मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से देश के दूरदराज के क्षेत्रों में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और भारत की 45 प्रतिशत से अधिक जनसंख्‍या लाभान्वित हुई है। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में अब तक यह योजना लागू नहीं हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह योजना किफायती दरों पर उच्चतम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *