जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक एयरमैन शहीद और चार सैनिक घायल
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक एयरमैन शहीद हो गया और चार सैनिक घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। यह हमला कल शाम सीमावर्ती पुंछ जिले के शाह सत्तार वन-क्षेत्र में हुआ। यह इस वर्ष सशस्त्र बलों पर पहला बड़ा आतंकी हमला है।
घायल वायु सैनिकों को इलाज के लिए ऊधमपुर में सेना के अस्पताल जाया गया है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए राष्ट्रीय राइफल्स ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि पुंछ में 25 मई को मतदान होना है।
पुंछ जिले में भारतीय सेना के जवानों द्वारा सुबह कड़ी सुरक्षा जांच की जा रही है। कल पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था। आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई है।