insamachar

आज की ताजा खबर

Pakistan among worst countries in South Asia for pay inequality ILO
अंतर्राष्ट्रीय

वेतन असमानता के मामले में पाकिस्तान दक्षिण एशिया में सबसे खराब देशों में से एक: आईएलओ

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने पुरुषों और महिलाओं के बीच वेतन असमानता के मामले में पाकिस्तान को दक्षिण एशिया में सबसे खराब देशों में से एक माना है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की नवीनतम वैश्विक वेतन रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में महिलाएं, पुरूषों की तुलना में औसतन 34 प्रतिशत कम कमाती हैं।

भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल सहित इस क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना और वैश्विक औसत में यह दयनीय है। हालांकि कुछ देशों ने इस अंतर को कम करने में धीरे-धीरे सुधार दिखाया है, लेकिन पाकिस्तान ने कोई प्रगति नहीं की है क्योंकि इसके सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और संस्थागत कारक इस असमानता को बढ़ावा देते रहे हैं।

पाकिस्तान में महिला रोजगार का एक बड़ा हिस्सा कम वेतन वाली अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में केंद्रित है, जिसमें कृषि श्रम, घरेलू काम और घर-आधारित विनिर्माण शामिल हैं। विश्व आर्थिक मंच की 2025 वैश्विक लैंगिक अंतर रिपोर्ट में भी पाकिस्तान को 156 देशों में 151वें स्थान पर रखा गया है, जो महिलाओं की आर्थिक भागीदारी और अवसर के मामले में केवल कुछ ही देशों से आगे है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *