insamachar

आज की ताजा खबर

Islamabad High Court
अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्‍मीर विदेशी क्षेत्र है

पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्‍मीर विदेशी क्षेत्र है। पाकिस्तान के अपर महान्यायवादी ने अदालत को बताया कि कश्‍मीरी शायर और पत्रकार अहमद फरहद शाह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्‍मीर में पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि पाकिस्तान के कब्जे वाला क्षेत्र विदेशी भूमि है जो पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

अदालत में शाह की पत्नी की याचिका पर सुनवाई हो रही थी। फरहद शाह का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने रावलपिंडी में उनके आवास से अपहरण कर लिया था। फरहद शाह पिछले दो हफ्तों से लापता हैं और हाल ही में पता चला है कि पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्‍मीर में उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट ने पूछा कि यदि पाकिस्‍तान के कब्जे वाला कश्‍मीर विदेशी क्षेत्र है और पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है तो पाकिस्‍तानी सेना और पाकिस्तानी रेंजर्स वहां किस तरह पहुंचे। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के न्यायाधीश मोहसिन अख्‍तर कयानी ने लोगों का जबरन अपहरण करने के लिए पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसियों की आलोचना की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *