फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास ने युद्धविराम समझौते के अमरीका के प्रस्ताव को बिना किसी नई शर्तों के लागू करने की इच्छा जताई
फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास ने युद्धविराम समझौते के अमरीका के प्रस्ताव को बिना किसी नई शर्तों के लागू करने की इच्छा जताई है। कतर और मिस्र के मध्यस्थों के साथ दोहा में बैठक के दौरान हमास प्रतिनिधिमंडल ने गजा पट्टी में युद्धविराम समझौता लागू करने की दिशा में रचनात्मक और लचीला रुख प्रदर्शित किया। हमास ने कहा है कि उन्होंने गज़ा पट्टी से इस्रायली सेना की पूर्ण वापसी की मांग की है ।
इससे पहले इस्रायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सुझाव दिया था कि इस्रायल छह सप्ताह के लिए गलियारे से हट सकता है ताकि बंधकों को इस्रायल की सुरक्षा से समझौता किए बिना मुक्त किया जा सके।