insamachar

आज की ताजा खबर

Paris Paralympics 2024 Indian shuttler Tulsimati Murugesan secures silver medal by reaching the final of women's SU-5 badminton event
खेल

पेरिस पैरालिंपिक 2024: भारतीय शटलर तुलसिमति मुरुगेसन ने महिला एसयू-5 बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर रजत पदक पक्‍का किया

भारत की पैरा-शटलर तुलसीमथी मुरुगेसन महिलाओं की एसयू-5 बैडमिंटन स्‍पर्धा में अपनी हमवतन मनीषा रामदास को हराकर फाइनल में जगह बना चुकी हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्‍त तमिलनाडु की खिलाड़ी मुरुगेसन ने रविवार की रात सेमीफाइनल में 23-21, 21-17 से अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर यह जीत दर्ज की।

इस जीत के बाद मुरुगेसन ने कम से कम रजत पदक पक्‍का कर लिया है। उनका सामना फाइनल में चीन की यांग खिउशिया से होगा। सेमीफाइनल में अपनी हार के बाद रामदास डेनमार्क की कैथरिन रोसेनग्रेन के विरुद्ध कांस्‍य पदक के लिए आमने-सामने होंगी।

पैरा तीरंदाजी में विश्‍व के नंबर एक पैरा तीरंदाज राकेश कुमार पुरूषों की निजी कम्‍पाउन्‍ड ओपन स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक से चूक गए। 30 के स्‍कोर से शुरू करने के बावजूद वे चीन के हे झियाहो से सिर्फ एक स्‍कोर 147-146 से हार गए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *