insamachar

आज की ताजा खबर

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the Economic Survey 2023-2024 in the Lok Sabha
बिज़नेस भारत

संसद ने वित्त विधेयक, विनियोग विधेयक और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक पारित कर दिया

संसद ने वित्त विधेयक, विनियोग विधेयक और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक पारित कर दिया है। राज्यसभा ने चर्चा के बाद इन विधेयकों को लोकसभा को लौटा दिया। लोकसभा इन विधेयकों को पहले ही पारित कर चुकी है। इसके साथ ही संसद ने बजट की कार्रवाई पूरी कर ली है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने राज्यसभा में कल वित्‍त, विनियोग और जम्‍मू-कश्‍मीर विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार कोविड के बाद से लगातार पूंजीगत व्यय पर ध्‍यान देकर अधिक से अधिक राशि खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में प्रभावी पूंजीगत व्यय 15.02 लाख करोड़ रुपये है।

वित्‍त मंत्री ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कृषि और उसके संबद्ध क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन में कटौती नहीं की गई है बल्कि अधिक राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं, उन्होंने यह भी कहा कि इस साल के बजट में महिला एवं बाल विकास के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई है। रेल बजट पर उन्‍होंने कहा कि रेल बजट को मुख्य बजट में शामिल करने के बाद से, आवंटन में कमी नहीं आई है, बल्कि वास्‍तव में इसमें वृद्धि हुई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *