insamachar

आज की ताजा खबर

Proposal to transfer Justice Yashwant Verma to Allahabad High Court is separate from the ongoing investigation against him Supreme Court
भारत

दिल्ली हाई कोर्ट ने न्‍यायामूर्ति यशवंत वर्मा को तत्काल प्रभाव से न्यायिक कार्य से हटाया

दिल्ली उच्‍च न्‍यायालय ने न्‍यायामूर्ति यशवंत वर्मा को तत्काल प्रभाव से न्यायिक कार्य से हटा दिया है। आज उच्‍च न्‍यायालय की ओर से जारी एक नोटिस में इस निर्णय लिया गया।

न्‍यायालय का यह आदेश उनके आधिकारिक आवास पर आग लगने के बाद कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद आया है।

उच्‍च न्‍यायालय की वेबसाइट पर एक अन्य नोटिस में कहा गया है कि न्‍यायमूर्ति वर्मा की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच-III के कोर्ट मास्टर अब आज से पहले सूचीबद्ध मामलों के लिए तारीखें तय करेंगे।

इससे पहले, 22 मार्च को सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने न्‍यायमूर्ति वर्मा के आवास पर नकदी की कथित जांच के संबंध में दिल्ली उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी. के. उपाध्याय की जांच रिपोर्ट अपलोड की, जिसमें फोटो और वीडियो भी शामिल हैं।

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को दी गई रिपोर्ट में न्‍यायमूर्ति उपाध्याय ने मामले की गहन जांच की आवश्यकता पर बल दिया है।

उधर, न्‍यायमूर्ति वर्मा ने सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्‍होंने कहा कि वे और उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने अपने आवास के स्‍टोररूम में कभी भी कोई नकदी नहीं रखी थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *