insamachar

आज की ताजा खबर

Colonel Vaibhav Kale
Defence News अंतर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने कर्नल वैभव काले के निधन पर शोक जताया

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने मंगलवार को भारतीय सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र की ओर से गाजा में कार्यरत कर्नल वैभव अनिल काले के एक हमले में मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया। काले युद्धग्रस्त गाजा के रफह में संयुक्त राष्ट्र के उस वाहन में सवार थे जो हमले की चपेट में आ गया।

साल 2022 में भारतीय सेना से समय-पूर्व सेवानिवृत्ति लेने वाले कर्नल वैभव अनिल काले दो महीने पहले संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा एवं संरक्षा विभाग (डीएसएस) में सुरक्षा समन्वय अधिकारी नियुक्त किए गए थे। उन्होंने भारतीय सेना में 11 जम्मू-कश्मीर राइफल्स में सेवाएं दी थीं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *