insamachar

आज की ताजा खबर

7th Phase of polling in General Elections 2024 wraps up, Commission thanks all stakeholders
चुनाव भारत

प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव को निष्‍पक्ष और व्‍यवस्थित तरीके से संपन्‍न कराने में निर्वाचन आयोग की भूमिका की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को निष्‍पक्ष और व्‍यवस्थित तरीके से संपन्‍न कराने में निर्वाचन आयोग की भूमिका की सराहना की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि आयोग के समर्पण और सुव्‍यवस्थित प्रयासों के कारण भारतीय लोकतंत्र में लोगों की आस्‍था और प्रगाढ हुई है तथा देशवासियों ने आत्‍मविश्‍वास के साथ मतदान किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की चुनाव प्रक्रिया लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्‍वास बढाती है। प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की भूमिका की भी प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा बलों के कारण मतदान सुरक्षित माहौल में संपन्‍न हुआ और लोग सहजता से चुनाव प्रक्रिया में शामिल हो पाये।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *