भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्‍ली में 32वें अंतर्राष्‍ट्रीय कृषि अर्थशास्‍त्री सम्‍मेलन को संबोधित किया; भारत रसायन मुक्‍त प्राकृतिक खेती को बढावा दे रहा है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में 32वें अंतर्राष्‍ट्रीय कृषि अर्थशास्‍त्री सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि, सरकार की आर्थिक नीति का केन्‍द्र है। उन्‍होंने कहा कि भारत मोटे अनाज, दूध, दाल और मसालों का सबसे बडा उत्‍पादक देश है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अतिरिक्त खाद्यान्‍न उत्‍पादन करने वाला देश है और वह वैश्विक खाद्य सुरक्षा और वैश्विक पोषण सुरक्षा कार्यों में लगा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि सरकार सुधारों के साथ कृषि क्षेत्र को मजबूत कर रही है और इनका उद्देश्‍य किसानों के जीवन में सुधार लाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत रसायन मुक्‍त प्राकृतिक खेती को बढावा दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि 2024-25 के केन्‍द्रीय बजट में सतत कृषि पर ध्‍यान दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछले दस वर्षों में जलवायु अनुकूल फसलों की एक हजार नौ सौ नई किस्‍में उपलब्‍ध कराई हैं। उन्‍होंने कहा कि देश के कृषि क्षेत्र में डिजीटल प्रौद्योगिकी का उपयोग हो रहा है और प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के अंतर्गत दस करोड किसानों के बैंक खातों में एक क्लिक से पैसे पहुंच जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कृषि अनुसंधान और शिक्षा की मजबूत व्‍यवस्‍था का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने बताया कि देश में कृषि शिक्षा के लिए पांच सौ से अधिक कॉलेज हैं और सात सौ से अधिक कृषि विज्ञान केन्‍द्र किसानों को नई प्रौद्योगिकी के बारे में सूचनाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में नौ लाख हैक्‍टेयर भूमि सूक्ष्‍म सिंचाई के अंतर्गत लाई गई है। प्रधानमंत्री ने भूमि के डिजीटलीकरण के लिए बडे अभियान का भी जिक्र किया। जहां किसानों को अपनी भूमि के लिए डिजीटल पहचान संख्‍या दी जाएगी। खेती के लिए ड्रोन को बढावा दिया जाएगा जहां ड्रोन दीदियों को ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन उपायों से केवल देश के किसानों को ही लाभ नहीं होगा बल्कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

करीब 75 देशों के लगभग एक हजार प्रतिनिधि अंतर्राष्‍ट्रीय कृषि अर्थशास्‍त्री सम्‍मेलन में हिस्‍सा ले रहे हैं। इस वर्ष के सम्‍मेलन का विषय है– सतत कृषि–खाद्य व्‍यवस्‍था में बदलाव। सम्मेलन का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों का नुकसान, बढ़ती उत्पादन लागत और संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों के सामने टिकाऊ कृषि की तत्काल आवश्यकता से निपटना है।

इस अवसर पर केन्‍द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में भारत की कृषि विकास दर विश्‍व में लगातार सबसे अधिक बनी हुई है। उन्‍होंने रासायनिक उर्वरकों के अधिक उपयोग के विपरीत प्रभावों का भी उल्‍लेख किया जिसकी वजह से मिट्टी की उर्वरकता में कमी आ रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि देश में अब प्राकृतिक कृषि पर जोर दिया जा रहा है। उन्‍होंने भुखमरी और कुपोषण को पूरी तरह समाप्‍त करने, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और बढते तापमान के कारण उत्‍पादन में कमी जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया।

Editor

Recent Posts

CCI ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. की कुछ हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…

5 दिन ago

भारत और आर्मेनिया के बीच बातचीत और सहयोग ने साझेदारी के नए रास्ते खोले हैं: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…

5 दिन ago

DPIIT ने विनिर्माण स्टार्टअप को सलाह देने के लिए टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…

5 दिन ago

DPIIT ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…

5 दिन ago

उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर और तेज हुई, कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरा

मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…

5 दिन ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए फॉलो-ऑन का खतरा टाला

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच ब्रिस्‍बेन में…

5 दिन ago