भारत

प्रधानमंत्री मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल वार्ता की; कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मंगोलिया के राष्‍ट्रपति खुरेलसुख उखना ने आज नई दिल्‍ली में शिष्‍टमण्‍डल स्‍तर की वार्ता की। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने मानवीय सहायता, मंगोलिया में धरोहर स्‍थल के जीर्णोद्धार, आव्रजन, भू-विज्ञान और खनिज संसाधनों में सहयोग, सहकारिता को बढावा देने और डिजिटल समाधान साझा करने के बारे में समझौता ज्ञापनों का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर साझा विरासत के प्रतीक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति उखना ने एक स्‍मारक टिकट भी जारी किया।

भारत और मंगोलिया अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष और स्‍ट्रैटर्जिक पार्टनरशिप के दस वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर आज हमने एक ज्‍वॉइंट पोस्‍टर स्‍टैम्‍प जारी किया है। जो हमारी साझा विरासत, विविधता और गहरे सभ्‍यतागत संबंधों का प्रतीक है।

संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने मंगोलिया के नागरिकों को निशुल्‍क ई-वीजा देने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा कि भारत, मंगोलिया से युवा सांस्‍कृतिक दूतों की वार्षिक भारत यात्रा को प्रायोजित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध केवल राजनयिक आधार पर नहीं बल्कि इनके बीच आध्‍यात्मिक और भावपूर्ण संबंध भी हैं। उन्‍होंने कहा कि मंगोलिया में बौद्ध धर्म के विकास में नालंदा विश्‍वविद्यालय ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत मंगोलिया के विकास में एक भरोसेमंद साझेदार रहा है।

हमने आपसी साझेदारी को स्‍ट्रेटर्जिक पार्टनरशिप का रूप दिया था। पिछले एक दशक में इस पार्टनरशिप के हर आयाम में नई गहराई आई है, नया विस्‍तार आया है। हमारा रक्षा और सुरक्षा सहयोग भी लगातार मजबूत हो रहा है। ट्रेनिंग कार्यक्रमों से लेकर, दूतावास में डिफेंस अटैशे की नियुक्ति तक हमने कई नई पहल की है। मंगोलिया के सीमा सुरक्षाबलों के लिए भारत नए कैपेसिटी बिलिंग प्रोग्राम भी प्रारंभ करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की एक अरब सत्‍तर करोड अमरीकी डॉलर की ऋण सुविधा से बन रही तेल रिफायनरी परियोजना मंगोलिया की ऊर्जा सुरक्षा को नया बल देगी।

इस अवसर पर मंगोलिया के राष्‍ट्रपति उखना ने तेल रिफायनरी परियोजना में पूर्ण सहायता के लिए भारत और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि डिजिटल सहयोग में समझौता ज्ञापन भी दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक समझौता है। इससे पहले, मंगोलिया के राष्‍ट्रपति राजघाट गए और राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। राष्‍ट्रपति उखना चार दिन की भारत यात्रा पर हैं।

राष्‍ट्रपति उखना आज शाम राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। मंगोलिया के राष्‍ट्रपति के साथ कैबिनेट मंत्रियों, संसद सदस्‍यों, वरिष्‍ठ अधिकारियों, कारोबारी प्रमुखों और सांस्‍कृतिक प्रतिनिधियों का उच्‍चस्‍तरीय शिष्‍टमंडल भी आया है। राष्‍ट्रपति उखना की राष्‍ट्रपति के तौर पर भारत की यह पहली यात्रा है।

Editor

Recent Posts

आंध्र प्रदेश तथा पुद्दुचेरी में चक्रवात मोन्था के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए गए

चक्रवात मोन्था को देखते हुए आंध्र प्रदेश हाई अलर्ट पर है। इस चक्रवात के असर…

18 घंटे ago

47वां आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वां आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। 47वां दक्षिण…

18 घंटे ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज इंदिरापुरम, गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज इंदिरापुरम, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया।…

19 घंटे ago

छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है

छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है। इसे खरना के नाम से जाना जाता है। आज के…

1 दिन ago

हंसिका लांबा और सारिका मलिक ने सर्बिया में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया

भारत की हंसिका लांबा और सारिका मलिक ने सर्बिया में आयोजित अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप…

1 दिन ago

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव कल चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की आशंका

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव कल सुबह चक्रवात में बदल सकता है। मौसम…

1 दिन ago