प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सुलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव, सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
आंतरिक सुरक्षा, नए आपराधिक कानूनों, तटवर्ती सुरक्षा, साइबर अपराध, माओवाद की समस्या तथा कृत्रिम बुद्धिमता और ड्रोन जैसी उभरती प्रौद्योगिकी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बारे में सम्मेलन में चर्चा की जा रही है। सम्मेलन में आतंकवाद रोधी रणनीति पर भी चर्चा हो रही है।
प्रधानमंत्री तीन दिन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल शाम भुवनेश्वर पहुंचे थे। गृहमंत्री अमित शाह ने लोक सेवा भवन के सम्मेलन कक्ष में कल इसका उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री कल भी सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा से जुड़े प्रशासकों को एक मंच प्रदान करता है। आंतरिक सुरक्षा के खतरों के अतिरिक्त अपराधों पर काबू पाने और कानून तथा व्यवस्था के प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों के बारे में सम्मेलन में चर्चा होगी। ओडिशा सरकार ने सम्मेलन के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं।