भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी की रैली में भाग लिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत एक साथ चुनाव कराने पर जोर दिया है और युवाओं का आग्रह किया है कि वे इस पर विस्‍तृत चर्चा करें। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से देश के लिए किए कार्यों की गति में बाधा आती है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज नई दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर-एन.सी.सी. की रैली में भाग लिया। इस वर्ष की रैली का विषय था-‘युवा शक्ति, विकसित भारत’।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के विकास में युवाओं के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि देश का युवा वैश्विक भलाई के लिए शक्ति हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्ष में युवाओं ने एक लाख 50 हजार से अधिक स्‍टार्ट अप शुरू किये हैं और युवा आज देश की शीर्ष कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले दशक में युवाओं के सामने आने वाली बाधाएं दूर करने की कई पहल की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और छात्रवृत्ति मिलने को सुगम बनाने से युवाओं को नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद मिली है।

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनने के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को देश की विरासत पर गर्व करने, अपने कर्तव्‍यों का निष्‍ठापूर्वक निर्वहन करने, विकसित भारत के लिए काम करने और औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्‍त होने के लिए पंच प्रण का पालन करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से राष्ट्र की एकता के लिए कार्य करने का अनुरोध किया। महाकुंभ का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की एकता, महाकुंभ में साफ दिखाई दे रही है और यह देश की एकता का महाकुंभ है।

एनसीसी कैडेटों के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी ने निरन्‍तर युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में कैडेटों की संख्या बढ गई है। यह वर्ष 2014 में 14 लाख थी जो अब बढ़कर 20 लाख हो गई है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट आपदा प्रबंधन और खेल गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष अनिल चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्‍तुति भी हुई, जिसमें आठ सौ से अधिक कैडेटों ने भाग लिया। इस प्रस्‍तुति में राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाया गया। रैली में 18 मित्र देशों के 144 युवा कैडेटों ने हिस्‍सा लिया।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन “ई-विटारा” को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले…

2 घंटे ago

निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत 99.11 प्रतिशत मतदाताओं से दस्तावेज़ प्राप्त हुए

निर्वाचन आयोग ने बताया है कि बिहार से 99.11 प्रतिशत मतदाताओं से दस्तावेज प्राप्त हो…

4 घंटे ago

अमरीका ने भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्‍त शुल्‍क लगाने का आधिकारिक नोटिस जारी किया

अमरीका ने भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्‍त शुल्‍क लगाने का…

4 घंटे ago

वैश्विक भुखमरी से निपटने के लिए भारत ने विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ साझेदारी की

भारत सरकार और विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने आज एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर…

5 घंटे ago

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी दिल्ली में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परिषद की 56वीं बैठक की अध्यक्षता की

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परिषद की 56वीं बैठक 25 अगस्त 2025 को आईआईटी दिल्ली में…

6 घंटे ago

फ्लाई ऐश प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेलवे और एनटीपीसी नोएडा में प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाए

रेल मंत्रालय और एनटीपीसी ने 25 अगस्त 2025 को नोएडा स्थित पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में…

6 घंटे ago