भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी की रैली में भाग लिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत एक साथ चुनाव कराने पर जोर दिया है और युवाओं का आग्रह किया है कि वे इस पर विस्‍तृत चर्चा करें। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से देश के लिए किए कार्यों की गति में बाधा आती है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज नई दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर-एन.सी.सी. की रैली में भाग लिया। इस वर्ष की रैली का विषय था-‘युवा शक्ति, विकसित भारत’।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के विकास में युवाओं के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि देश का युवा वैश्विक भलाई के लिए शक्ति हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्ष में युवाओं ने एक लाख 50 हजार से अधिक स्‍टार्ट अप शुरू किये हैं और युवा आज देश की शीर्ष कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले दशक में युवाओं के सामने आने वाली बाधाएं दूर करने की कई पहल की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और छात्रवृत्ति मिलने को सुगम बनाने से युवाओं को नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद मिली है।

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनने के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को देश की विरासत पर गर्व करने, अपने कर्तव्‍यों का निष्‍ठापूर्वक निर्वहन करने, विकसित भारत के लिए काम करने और औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्‍त होने के लिए पंच प्रण का पालन करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से राष्ट्र की एकता के लिए कार्य करने का अनुरोध किया। महाकुंभ का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की एकता, महाकुंभ में साफ दिखाई दे रही है और यह देश की एकता का महाकुंभ है।

एनसीसी कैडेटों के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी ने निरन्‍तर युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में कैडेटों की संख्या बढ गई है। यह वर्ष 2014 में 14 लाख थी जो अब बढ़कर 20 लाख हो गई है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट आपदा प्रबंधन और खेल गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष अनिल चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्‍तुति भी हुई, जिसमें आठ सौ से अधिक कैडेटों ने भाग लिया। इस प्रस्‍तुति में राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाया गया। रैली में 18 मित्र देशों के 144 युवा कैडेटों ने हिस्‍सा लिया।

Editor

Recent Posts

भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन इंडोनेशिया के बेलावन बंदरगाह पहुंचा

भारतीय नौसेना के प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1टीएस) के पोत आईएनएस तीर, आईएनएस शार्दुल, आईएनएस सुजाता…

51 मिनट ago

सीसीआई ने टाटा स्टील लिमिटेड को त्रिवेणी पेलेट्स प्राइवेट लिमिटेड में 50.01% इक्विटी शेयर पूंजी अधिग्रहण को मंजूरी दी

आयोग ने टाटा स्टील लिमिटेड को त्रिवेणी पेलेट्स प्राइवेट लिमिटेड में 50.01% इक्विटी शेयर पूंजी…

2 घंटे ago

सीसीआई ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू संबलपुर स्टील, जेएफई स्टील कॉर्प और जेएसडब्ल्यू कलिंगा स्टील के बीच प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी

सीसीआई ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीएसपीएसएल), जेएसडब्ल्यू संबलपुर स्टील लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू संबलपुर), जेएफई…

2 घंटे ago

सीसीआई ने अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड द्वारा अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड में कुछ इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को स्वीकृति दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड (एक्वायरर) द्वारा अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल…

2 घंटे ago

सीसीआई ने एमिरेट्स एनबीडी बैंक (PJSC) द्वारा आरबीएल बैंक लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी

आयोग ने एमिरेट्स एनबीडी बैंक (पीजेएससी) द्वारा आरबीएल बैंक लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित…

2 घंटे ago