insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi congratulated the countrymen on Chhath
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को छठ की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस चार दिवसीय अनुष्ठान से प्रकृति एवं संस्कृति की जो झलक देखने को मिली, वह एक नयी ऊर्जा और उत्साह भरने वाली है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान से प्रकृति और संस्कृति की जो झलक देखने को मिली है, वो देशवासियों में एक नयी ऊर्जा और उत्साह भरने वाली है। सुबह के अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।’’

यह त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ‘नहाय-खाय’ से शुरू होता है, जिसमें शुद्धीकरण और तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इसके बाद खरना और अगले दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया। शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन होता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *