प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में चुनावी जीत पर कमला प्रसाद-बिसेसर को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावों में कमला प्रसाद-बिसेसर को उनकी जीत पर बधाई दी है। उन्होंने भारत तथा त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों पर जोर दिया।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा: “कमला प्रसाद-बिसेसर को चुनावों में उनकी जीत पर हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद एवं टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को संजोते हैं। मैं आपके साथ मिलकर काम करने को तत्पर हूं, ताकि हमारे लोगों की साझा समृद्धि और कल्याण के लिए हमारी साझेदारी और मजबूत हो सके।”