insamachar

आज की ताजा खबर

More than 40 people died in Mai Mahiyu area due to dam collapse due to heavy rains in Kenya
अंतर्राष्ट्रीय

केन्‍या में तेज वर्षा के कारण बांध टूटने से माई माहियू क्षेत्र में 40 से अधिक लोगों की मौत

केन्‍या में तेज वर्षा के कारण आज बांध टूटने से माई माहियू क्षेत्र में 40 से अधिक लोग मारे गये। इसके साथ ही केन्‍या में बाढ में मरने वालों की संख्‍या 120 से अधिक हो गई है। हाल के दिनों में पूर्वी अ‍फ्रीका में अल-नीनो मौसम चक्र के कारण तेज वर्षा हो रही है।

केन्‍या के मौसम विभाग ने महीने की शुरूआत में चेतावनी दी थी कि मई तक केन्‍या में मूसलाधार वर्षा हो सकती है। इसके अलावा बुरूंडी में भी लगभग एक लाख लोग विस्‍थापित हो गये हैं तथा तंजानिया में 58 लोगों की मौत हो गई है और कई हजार लोग बेघर हो गये हैं। पिछले साल के अंत में पूर्वी अफ्रीका में वर्षा के मौसम के दौरान रिकॉर्ड बाढ आई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *