बिज़नेस

प्रधानमंत्री मोदी ने घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना की इकाई-1 (660 मेगावाट) को राष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना (3×660 मेगावाट) की इकाई-1 (660 मेगावाट) को राष्ट्र को समर्पित किया। यह भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह महत्वाकांक्षी विद्युत परियोजना नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) की एक प्रमुख पहल है, जिसमें एनएलसी इंडिया लिमिटेड (51 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) (49 प्रतिशत) का सहयोग है। इस परियोजना में 660 मेगावाट की तीन सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर इकाइयां शामिल हैं, जो कुल 1,980 मेगावाट की स्थापित क्षमता को जोड़ती हैं। इस पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करना, ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाना और साथ ही टिकाऊ एवं विश्वसनीय विद्युत उत्पादन के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता के साथ तालमेल बिठाना है।

21,780.94 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ, घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना की शेष दो इकाइयों के वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान शुरू हो जाने की उम्मीद है। इसके विकास के लिए कुल 998.81 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई। विद्युत खरीद समझौता (पीपीए) उत्तर प्रदेश के साथ 1487.28 मेगावाट यानी उत्पादित बिजली के 75.12 प्रतिशत और असम के साथ 492.72 मेगावाट यानी उत्पादित बिजली के 24.88 प्रतिशत के लिए किया गया है, जो असम सरकार के पक्ष में एनयूपीपीएल में यूपीआरवीयूएनएल के 20 प्रतिशत इक्विटी शेयर के वास्तविक हस्तांतरण के अधीन है।

घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना ने उन्नत पर्यावरण प्रौद्योगिकियों को अपनाया है, जिसमें क्रमशः NOx और (SOx) के उत्सर्जन को कम करने हेतु सेलेक्टिव कैटेलिटिक रिडक्शन (एससीआर) और फ़्लू गैस डिसल्फ़राइज़ेशन (एफजीडी) तकनीकें शामिल हैं। इसके अलावा, इस परियोजना में शून्य तरल निर्वहन (जेडएलडी) प्रणाली होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संयंत्र से कोई पानी न निकले। रिसाव के नुकसान को रोककर 195 एमएलडी पानी के संरक्षण के लिए कुल 288 किलोमीटर नहर लाइनिंग का काम किया जा रहा है। यह परियोजना परिष्कृत निगरानी उपकरणों से सुसज्जित है, जिसमें परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (एएक्यूएमएस) और निरंतर उत्सर्जन निगरानी प्रणाली (सीईएमएस) शामिल हैं।

इस संयंत्र में कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल बॉयलर की बॉयलर दक्षता 88.81 प्रतिशत है, जो कुशल ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करता है। कोयला स्टॉकयार्ड क्षमता को सभी तीन इकाइयों के लिए पूर्ण लोड पर 30 दिनों के संचालन के लिए 10.165 एलएमटी कोयले को संग्रहीत करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस संयंत्र के कच्चे पानी के जलाशयों की संयुक्त क्षमता लगभग 46 लाख क्यूबिक मीटर है, जो दो डिब्बों में विभाजित है। इस संयंत्र में एक उन्नत सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम और 765 केवी जीआईएस सिस्टम के जरिए कुशल बिजली निकासी की सुविधा है। इसमें 9 एमटीपीए की उत्पादन क्षमता वाला एक कैप्टिव कोल ब्लॉक भी शामिल है, जो दीर्घकालिक संचालन के लिए निर्बाध ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करता है।

यह अत्याधुनिक ताप विद्युत केन्द्र बिजली की उपलब्धता बढ़ाने, सतत विकास को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के प्रति मंत्रालय की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्नत प्रौद्योगिकी और पर्यावरण सुरक्षा के उपायों से लैस इस परियोजना से बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना का उद्घाटन ऊर्जा क्षेत्र, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण है। अपने मजबूत डिजाइन, उन्नत उत्सर्जन नियंत्रण प्रणालियों और सुनिश्चित कोयला लिंकेज के साथ, यह परियोजना आने वाले वर्षों में विश्वसनीय और सस्ती बिजली प्रदान करने के लिए तैयार है। कोयला मंत्रालय ऐसी पहलों के लिए प्रतिबद्ध है, जो राष्ट्र के लिए आत्मनिर्भर, ऊर्जा की दृष्टि से सुरक्षित और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार भविष्य बनाने के भारत सरकार के संकल्प को दोहराते हैं।

Editor

Recent Posts

भारत ने रबी मौसम के लिए 36 करोड़ 20 लाख टन से अधिक खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि 2025-26 के रबी मौसम…

1 घंटा ago

मौसम विभाग ने बिहार, पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने आज बिहार, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हिमालय के तराई वाले…

2 घंटे ago

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के 75 वे जन्मदिन पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। राष्‍ट्रपति…

2 घंटे ago

भारत सरकार ने ‘अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक वर्गीकरण’ को बढ़ावा देने के लिए ILO के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के…

16 घंटे ago

भारतीय नौसेना जहाज कदमत्त एक सद्भावना यात्रा के लिए 15 सितंबर को फिजी के सुवा पहुंचा

स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत, भारतीय नौसेना जहाज कदमत्त, अपनी तीन…

16 घंटे ago