insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi expressed grief over the death of Kameshwar Chaupal, trustee of Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra Trust
भारत

राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के न्‍यासी कामेश्‍वर चौपाल की मृत्‍यु पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख प्रकट किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कामेश्वर चौपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कामेश्वर चौपाल एक समर्पित राम भक्त थे और उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा: “भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया। दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर जी समाज के वंचित समुदायों के कल्याण के कार्यों के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *